NainitalUttarakhand
सड़क पर कीचड़ के कारण हादसा हुआ तो विभाग होगा जिम्मेदार : कमिश्नर

नैनीताल | नैनीताल-हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ी से रूसी बाईपास तक सीवर लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क का मलबा सड़क किनारे ही छोड़ देने और बारिश के दौरान सड़क पर जगह-जगह कीचड़ होने को कमिश्नर दीपक रावत ने गंभीरता से लिया है। कहा कि यदि सड़क पर फैले कीचड़ के कारण कोई हादसा हुआ तो इसके लिए संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा।
कमिश्नर दीपक रावत ने कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय को निर्देश दिए हैं कि वह सड़क खोदाई से निकल रहे मलबे का त्वरित निस्तारण कराएं ताकि सड़क पर कीचड़ न फैले। कहा कि संबंधित अधिकारी रोड सेफ्टी आदि के कार्यों को भी पूर्ण करें ताकि दुर्घटना न हो।
हल्द्वानी : कमिश्नर दीपक रावत ने तहसील में मारा छापा, अधिकारियों को लगाई फटकार Click Now |
कतई Safe नहीं न्यूज पोर्टलों पर घंटों काम करना Click Now |