सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
इसके अलावा राजीव श्याम एण्ड कम्पनी द्वारा जनपद को 100 आक्सीजन फ्लो मीटर प्रदान किये गये हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने हंस फाउण्डेशन व राजीव श्याम एण्ड कम्पनी का इस पुनीत कार्य के लिये जनपद अल्मोड़ा की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कई संस्थायें सीएसआर फण्ड में सहयोग के लिए आगे आ रही है। उन्होंने बताया कि इसके लिये नोडल अधिकारी सीएसआर राकेश जोशी, समन्वय अधिकारी सीएसआर डा. एसके उपाध्याय, प्रियंका सिंह, शिवेन्द्र प्रताप, केएन गहतोड़ी के अथक प्रयासों से यह सम्भव हो पाया है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उपचार के लिए अल्मोड़ा जिले की मदद को कई स्वयंसेवी संस्थाएं, काॅरपोरेट समूह एवं समाजसेवी व्यक्ति आगे आ रहे हैं। जो सीएसआर फंड के माध्यम से अति आवश्यकीय उपकरण सहायतार्थ दे रहे हैं। इसी क्रम में हंस फाउण्डेशन ने 48 आक्सीजन कंसेन्ट्रेटर बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में नोडल अधिकारी डा. दीपक मुरारी के हस्तगत कर दिए हैं। इन कंसेन्ट्रेटरों को बेस चिकित्सालय के कोविड वार्ड में लगाया जायेगा। जिससे कोरोना मरीजों को आक्सीजन आपूर्ति की जायेगी।
BAGESHWER BREAKING: बागेश्वर में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, 130 नये केस सामने आए
ALMORA NEWS: 17 मई को बंद रहेगा रैमजे का कोविड वैक्सीनेशन सेंटर, अन्य सेंटर खुले रहेंगे
ALMORA BREAKING: कोरोना संक्रमण की चपेट में आया उडियारी गांव, एसडीएम ने बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन