✍️ तत्काल लाइटें हटवाकर तीन वाहनों का किया चालान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: इनदिनों जनपद में पुलिस द्वारा वाहनों में रंग बिरंगी लाइटें, शीशों में काली फिल्म, अवैध लाल व नीली बत्ती व हूटर लगाने वाले चालकों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर यह कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में एक दुपहिया वाहन, एक कार व एक पिकप में लगी रंग बिरंगी लाइटें हटाई गईं और चालानी कार्यवाही की गई।
थाना दन्या अंतर्गत थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जागेश्वर तिराहे पर चेकिंग के दौरान 01 कार व 01 मोटरसाईकिल में मानक के विपरीत लगी रंग-बिरंगी लाईटें पाईं, जिसे तत्काल हटवाकर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। इसके अलावा चौखुटिया थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक बृजमोहन भट्ट ने चेकिंग के दौरान 01 पिकप पर मानकों के विपरीत लगी रंग–बिरंगी लाईट को हटवाया और मोटर वाहन अधिनियम के तगहत चालानी कार्यवाही की गयी। वहीं चालकों को सख्त हिदायत दी गई।