सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्ट्रॉल पार्टिसिपेशन प्रोग्राम के तहत खोलिया विवेकानंद इंटर कॉलेज में कठपुतली नाटक और क्विज के माध्यम से मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी उमेश जोशी के नेतृत्व में स्वीप टीम के डीएल वर्मा ने कठपुतली नाटक के माध्यम से शत—प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। स्वीप टीम ने सभी विद्यार्थियों को मतदाता का साथी, वोटर हेल्पलाइन एप, दिव्यांग मतदाता की ताकत, पी डब्ल्यू एप, मतदाता की ताकत, सी विजिल एप और वोटर हेल्पलाइन 1950 की सविस्तार जानकारी दी।
स्वीप टीम के नीरज पंत, अनिल पांडेय, सुनील भट्ट, गोविंद प्रसाद, सुरेश खोलिया, प्रमोद जोशी, हरीश फर्स्वाण ने विद्यार्थियों को मतदाता चौपाल के द्वारा अपने अभिभावकों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने को कहा। क्विज में अव्वल आए विद्यार्थियों को स्वीप टीम ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र जोशी तथा संचालन चंद्रशेखर बड़सीला ने किया।