— अब तक 33 बार रक्तदान कर चुके हैं यातायात निरीक्षक
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: यातायात निरीक्षक जगदीश ढकरियाल ने एक फिर मानव सेवा की प्रेरणा दे डाली। उन्होंने अस्पताल में खून देकर एक मरीज की जान बचाई। इस दफा उन्होंने 33वीं बार रक्तदान किया है।
बुधवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक रोगी को बी प्लस रक्त की जरूरत आन पड़ी। सोशल मीडिया के जरिए रोगी की जान बचाने के लिए अनुरोध किया गया। जैसे ही इस बात भनक इंस्पेक्टर ढकरियाल को लगी, तो वह तुरंत अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने एक यूनिट रक्तदान किया। उन्होंने 15 वर्ष के सेवाकाल में 33वीं बार रक्तदान किया। बागेश्वर में ही दो वर्ष की अवधि में वह सात बार रक्तदान कर चुके हैं। वहीं, यातायात उप निरीक्षक चंदन भंडारी ने भी एक यूनिट एक प्लस रक्तदान किया। इन रक्तदाताओं का जिला अस्पताल प्रशासन ने आभार व्यक्त किया है।