HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हमेशा जरूरी—अनुराधा

बागेश्वर: शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हमेशा जरूरी—अनुराधा

👉 डायट में परामर्श समिति की बैठक में बोलीं जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: शिक्षक प्रशिक्षण एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट बागेश्वर के सभागार मे जिलाधिकारी अनुराधा पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम परामर्श समिति की बैठक हुई। समिति अध्यक्ष/जिलाधिकारी ने विगत वर्ष संपादित कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं चालू सत्र में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने ई-मॉडयूल एवं ई-लाइब्रेरी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पिट्ठू पर पुस्तकालय का भी शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने डायट द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की सराहना करते हुए इन प्रयासों को अनवरत जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हमेशा नवाचार करते रहना चाहिए, ताकि बच्चों को और प्रभावशाली एवं गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सकें। उन्होंने कहा डिजिटल का दौर है, इसलिए शिक्षकों को डिजिटल से स्वंय भिज्ञ होकर बच्चों को भी डिजिटल माध्यम से भी पठन-पाठन कराना चाहिए। उन्होंने कहा पुस्तकों के साथ ही उनका ई-मॉडयूल अवश्य तैयार किया जाय। उन्होंने बच्चों में भाषायी ज्ञान होने के लिए भाषा व गणित दोनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और शिक्षकों के गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण के लिए नई तकनीकी पर जोर दिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डायट में स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की फोटो गैलरी, साइंस लैब का अवलोकन किया और डायट परिसर में पौधारोपण भी किया। नियोजन एवं प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता कैलाश प्रकाश चन्दोला ने विभिन्न गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण किया। प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार पांडे ने महत्वपूर्ण सुझावों को समाहित करते हुए गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण एवं शिक्षा पर जोर दिया एवं उच्च स्तरीय प्रशिक्षण व्यवस्थाओं हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त की।

बैठक में सलाहकार समिति के सदस्य मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, कमलेश्वरी मेहता, अधिशासी अभियंता जल संस्थान सीएस देवडी, किशन सिंह मलडा, रजीव जोशी, दीप चन्द्र जोशी, केएस रावत, संदीप जोशी, रवी कुमार जोशी, बीडी पांडे, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के विजय आनंद समेत डायट संकाय सदस्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub