— फोन नेटवर्क नहीं होने से नहीं हो पाया 108 से संपर्क और हो गई देरी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले की तहसील कपकोट में ततैयों के हमले से एक मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। माना जा रहा है कि यदि समय पर आपातकालीन वाहन 108 से संपर्क हो जाता, तो बच्चे की जान बच सकती थी, मगर दुर्भाग्य से क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क के काम नहीं करने से 108 को समय पर नहीं बुलाया जा सका। जिससे बच्चे को अस्पताल तक पहुंचाने में विलंब हो गया।
जानकारी के अनुसार कपकोट के पौंसारी गांव में गुरूवार की सायं भूपेश राम के दो बच्चे अन्य दिनों की तरह खेल रहे थे, तभी ततैयों ने दो सगे भाइयों पर हमला बोल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान 03 वर्षीय सागर की मौत हो गई, जबकि प्रियांशु को जिला अस्पताल में इलाज के बाद छुटटी दे दी गई है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में फोन नेटवर्क न होने के कारण वे 108 व अन्य वाहनों से संपर्क नहीं कर पाए, जिससे बच्चों को चिकित्सालय ले जाने में विलंब हुआ।
यदि गांव में नेटवर्क होते, तो समय से बच्चे को चिकित्सालय पहुंचाया जा सकता था। इधर चिकित्सकों का कहना है कि यदि बच्चे को समय पर चिकित्सालय लाया जाता, तो बच्चे की जान बच सकती थी। इधर ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। इधर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी व नगर पंचायत अध्यक्ष कपकोट गोविंद बिष्ट के प्रभावित परिवार के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी। तथा शासन प्रशासन से परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।