तमाम अस्पतालों में दौड़ते रहे परिजन
रामनगर। शुक्रवार देर रात अपने घर के आंगन में खेल रही एक छह साल की मासूम बच्ची की सर्पदंश से मौत हो गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कोबरा का रेस्क्यू कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर में शुक्रवार की देर रात अपने घर के आंगन में खेल रही 6 वर्षीय बालिका को एक कोबरा (Cobra) सांप ने डस लिया। जिसके बाद बालिका की दर्दनाक मौत हो गई।
विषधर कोबरा ने बच्ची के पांव में काटा
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंजाबपुर ढेला निवासी कुंदन अधिकारी की 6 वर्षीय पुत्री रोशनी अधिकारी रात अपने घर के आंगन में खेल रही थी। इसी बीच आंगन इस बालिका के पैर में जहरीले कोबरा सांप ने काट लिया।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बालिका के चिल्लाने के बाद परिजन उसे रामनगर के सरकारी अस्पताल के अलावा कई और अन्य स्थानों पर उपचार के लिए ले गए लेकिन, तब तक बालिका ने दम तोड़ दिया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं वन विभाग की टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया है।