सोमेश्वर : व्यापार मंडल के नये चुनाव के लिए पहल शुरू, चलेगा सदस्यता अभियान
सोमेश्वर/अल्मोड़ा। प्रान्तीय उद्योग व्यापार मण्डल सोमेश्वर की कार्यकारिणी भंग होने के बाद संगठन के जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा व उपाध्यक्ष मनोज सनवाल सोमेश्वर पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक की और नये सिरे से चुनाव कराने के लिए 11 अगस्त को फिर बैठक आहूत करने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि व्यापार मण्डल सोमेश्वर का कार्यकाल पूर्ण होने पर अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा ने कार्यकारिणी को पिछले दिनों भंग कर दिया था। इसी सिलसिले में जिलाध्यक्ष हरेंद्र बर्मा ने व्यापारियों को सदस्यता दिलाने के लिए संरक्षक मंडल को सदस्यता बुकें प्रदान की और सदस्यता अभियान शुरू करने की बात कही। यह भी कहा कि चुनाव का निर्णय कोविड—19 महामारी को ध्यान में रखते हुए होगा। इसके लिए 11 अगस्त की बैठक में विचार विमर्श होगा। बैठक में सदस्यता अभियान के तहत चनोदा व रनमन आदि कस्बों के व्यापारियों को जोड़ने पर भी जोर दिया। बैठक में जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष मनोज सनवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश मठपाल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष आनंद सिंह बोरा, सचिव दिनकर जोशी, कोषाध्यक्ष कैलाश जोशी, संरक्षक मण्डल के राजेंद्र वर्मा, सलीम हुसैन व दीपक जोशी मौजूद थे।