महीनों बाद मेहरबान हुए इंद्रदेव, अल्मोड़ा में झमाझम बारिश

✍️ हल्की ओलावृष्टि, कई रोज से चढ़ा पारा अचानक गिरा, गर्म कपड़े निकले
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: देर से ही सही, आखिर इंद्रदेव प्रसन्न हुए और दो—तीन दिन से चल रही बादलों की आंख—मिचौली के चलते महीनों बाद अल्मोड़ा व आसपास के क्षेत्रों में आज बुधवार अपराह्न झमाझम बारिश हुई। हल्की ओलावृष्टि भी हुई। जिससे कई रोज से चढ़ा पारा अचानक नीचे गिर गया और सर्द हवाओं के साथ ऐसी ठंड पड़ने लगी कि लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिये। पिछले कई दिनों से वनों में आग की घटनाओं से परेशान वन महकमे ने इस बारिश से सर्वाधिक राहत महसूस की है।
उल्लेखनीय है कि महीनों से इस क्षेत्र में बारिश नहीं हुई और गत माह से सूरज की तपिश भी तेज चल रही है, जिससे उमसभरी गर्मी पड़ रही थी। इस बीच बढ़ती गर्मी के चलते जंगलों में एक के बाद एक आग की घटनाएं हो रही हैं, जिन पर काबू पाने में वन महकमा अक्षम रहा है। इधर दो—तीन दिनों से आसमान में बादलों की आवाजाही चल रही थी, बल्कि एक दिन पहले जिले के कुछ जगहों में खंड वृष्टि हुई। आज बुधवार को सुबह हल्की बारिश हुई, मगर इसके बाद धूप—छांव का खेल चलता रहा। इसी क्रम के चलते आज इंद्रदेव मेहरबान हुए और अपराह्न तेज गड़गड़ाहट के साथ मेघ बरसे और इस बीच हल्की ओलावृष्टि भी हुई। इससे अचानक गर्मी की जगह ठंड ने ले ली है और सर्द हवाओं के साथ ठंड पड़ने लगी है। ऐसे में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिये। आसमान बादलों से घिरा है, जिससे और बारिश होने के संभावना है। बहरहाल इस बारिश से किसानों व वन विभाग ने राहत ली है।