हल्द्वानी। उत्तराखंड के सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने अपनी ही पार्टी के पूर्व सीएम हरीश रावत को भाजपा में शामिल हुए नेताओं के मामले में किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि अव्वल तो ऐसे किसी नेता ने घर वापसी की बात की नहीं है। यदि ऐसा संभव होता भी है तो इस मामले में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को ही कोई निर्णय लेने का अधिकार है। इस मामले पर टिप्पणी करने का अधिकार, न उनका है, न प्रदेश अध्यक्ष का और न ही रावत का। यदि ऐसा कुछ होता है तो हाईकमान उनके बारे में जो भी फैसला करेगा उसका सभी कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को सममान करना है। उन्होंने कहा कि अभी ऐसी कोई बात उनके संज्ञान में नहीं आई है। इसलिए हमारे नेताओं को ऐसे मामलों में टिप्पणी करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सबको अपने आपसी विवादों को छोड़कर कांग्रेस को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए। ताकि प्रदेश में अबकी बार कांग्रेस की सरकार बना सकें।
ब्रेकिंग न्यूज : इंदिरा हृदयेश की हरीश रावत को नसीहत—भाजपा में गए लोगों की घर वापसी पर टिप्पणी करने का अधिकारी सिर्फ हाईकमान को
हल्द्वानी। उत्तराखंड के सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश ने अपनी ही पार्टी के पूर्व सीएम हरीश रावत को भाजपा में शामिल हुए नेताओं…