नारायण सिंह रावत
सितारगंज। राजकीय महाविद्यालय सितारगंज में छात्रसंघ सचिव देवेश कुमार और छात्र संघ उपाध्यक्ष अंकित गोयल के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में सीट बढ़ाने की मांग लेकर सांकेतिक धरना दिया। शुक्रवार को धरना देकर छात्र-छात्राओं ने कहा कि जितने भी छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है, उनको राजकीय महाविद्यालय में प्रवेश दिया जाए। कहा कि प्रवेश नहीं मिलने से छात्रों का भविष्य अंधकार में होगा। उनका एक साल भी खराब हो जाएगा। कहा कि महाविद्यालय में सीटें नहीं बढ़ाई तो समस्त छात्र-छात्राएं आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सांकेतिक धरने पर छात्र संघ सचिव देवेश कुमार, उपाध्यक्ष अंकित गोयल, छात्र नेता परवेज पटौदी, हिमांशु गोस्वामी, राजीव यादव, अशफाक, विकास, हिमांशु राणा, नेहा कुमारी, शिफा मलिक, सुहाना आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड : रात के अंधेरे में सड़क किनारे डेरे में सो रहे बागड़ियों पर चढ़ा ट्रक, दो की मौत, दो घायल