CNE SpecialInternational
अब विदेशों में भी पहुंच रहा भारतीय स्ट्रैन का कोरोना वायरस, यहां मिला पहला मरीज

मॉस्को। मोरक्को और अल्जीरिया में कोरोना वायरस के भारतीय स्ट्रैन का पहला मामला सामने आया है।
मोरक्को के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के सबसे बड़े शहर केसाब्लांका में दो लोगों में कोरोना के भारतीय स्ट्रैन से पीड़ित होने का पता चला है। दूसरी तरफ अल्जीरियाई स्वास्थ्य मंत्रालय से संबंद्ध पास्टयूर इंस्टीट्यूट के मुताबिक यहां टिपजा प्रांज में इसी तरह के छह मामले सामने आये हैं।
उल्लेखनीय है कि मोरक्को में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,12,000 हो गयी है जबकि 9032 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 4,98,000 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अल्जीरिया में अब तक 1,22,000 लोग संक्रमित हुए हैं और 195 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी है। ।
कोरोना से जंग : दिल्ली—महराष्ट्र में नए मामलों में कमी, लेकिन चौंका रहे हैं मौतों के आंकड़े