सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस ए कम्पनी मुख्यालय सरियापानी अल्मोड़ा में 75 वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण एसडीआरएफ कुमाऊं टीम प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र सिंह परवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर कुल 45 लोगों को शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
निरीक्षक गजेन्द्र सिंह परवाल ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में अनेक महापुरूषों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है।उन महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलना व उनके विचारों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने बताया कि टीम के 08 अधिकारी व कार्मिकों को इस वर्ष सरहानीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर एसडीआरएफ कैम्प परिसर सरियापानी में एसडीआरएफ द्वारा गोद लिये गये ग्राम बल्टा व माट के ग्रामवासी राष्ट्रीय पर्व में सम्मिलित हुए। ग्राम प्रधान बल्टा व माट द्वारा बताया गया कि उक्त राष्ट्रीय पर्व में सम्मिलित होना उनके व उनके ग्रामवासियों के लिये बड़े गर्व व सम्मान की बात है। एसडीआरएफ के कोरोना योद्धा का उनके ग्रामों में किये गये कार्यों के लिये आभार प्रकट किया। एसडीआरएफ टीम द्वारा ग्राम बल्टा व माट के सेवानिर्वत कार्मिकों, संभ्रात व्यक्तियों व बुजर्ग महिला—पुरूषों सहित कुल 45 लोगों को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में मिष्ठान वितरण हुआ।
इस अवसर एसडीआरएफ टीम के उप निरीक्षक अर्जुन सिंह, हे.कानि. बहादुर सिंह, हे.कानि. हृदयेश परिहार, कानि. पंकज बाफिला, रविन्द्र चन्द्र, पंकज भट्ट, रोहित, दरमान सिंह, विपुल, गणेश, पंकज, जगदीश, हरीश आदि मौजूद थे। ग्राम बल्टा से ग्राम प्रधान नीलम देवी नारायण राम, खीम राम, रतन राम, अमर सिंह, अर्जुन सिंह, महेश लाल, मोहिनी देवी, दुर्गा राम, इसी देवी, निर्मला जोशी आदि व ग्राम माट से प्रधान प्रतिनिधी मनोज मेहरा, बहादुर सिंह, दिवान सिंह, राजन सिंह, पूरन, मोइन, केसर, भगवती देवी, गोपाल, अशोक, नन्दन, धन सिंह, गंगा सिंह आदि मौजूद थे।