अल्मोड़ा: सोमेश्वर में खतरे की जद में आया मकान, साईं नदी के कटान से बढ़ रहा खतरा
सोमेश्वर/अल्मोड़ा।। सोमेश्वर क्षेत्र में गत जूनए 2020 के अंतिम सप्ताह में अतिवृष्टि से उफनी साईं नदी से खतरा बढ़ गया है। नदी के तेज उफान से किनारे की सुरक्षा दीवारों को जगह.जगह क्षति पहुंची है। इससे नदी के आसपास रिहायशी भवनों तथा काश्तकारों की उपजाऊ भूमि को खतरा पैदा हो गया है। सबसे ज्यादा खतरे की जद में भूपेंद्र भंडारी के मकान है। अब क्षेत्र से तुरंत सुरक्षा के इंतजाम करने की मांगें उठने लगी है।
गत दिनों भारी वर्षा के बाद साईं नदी का बहाव तेज हो गया है। एक पखवाड़े पूर्व नदी के उफान से कई जगह नदी किनारे सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। भूमि कटाव से कई दीवारें बरसात में खतरे की जद में हैं। फिलहाल सबसे ज्यादा खतरा सोमेश्वर में साईं नदी के किनारे स्थित भूपेंद्र भण्डारी के आवासीय मकानों को हो गया है। मकान के ठीक नीचे भूकटाव हो चुका है। ऐसे में इस परिवार की बरसात के दिन रात की नींद हराम हो रही है। इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी धीरे.धीरे भूकटाव हो गया है। आशंका है कि यदि अविलंब रोकथाम के उपाय नहीं हुएए तो किसानों की उपजाऊ भूमि बह सकती है। बताया जा रहा है कि प्रशासन की ओर से निरीक्षण तो होते रहते हैंए मगर धरातल पर कुछ हो नहीं सका है। खतरे की जद में आए परेशान भवन स्वामी भूपेंद्र भंडारी ने भू कटाव रोकने के लिए सीमेंट रहित पक्की सुरक्षा दिवाल बनाने की मांग की गई। अन्य लोगों ने भी भूकटाव रोकने के लिए ठोस प्रयास करने की मांग शासन.प्रशासन से की है। जिससे ग्रामीणों को निजात मिल सके