हल्द्वानी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं से जुड़े 26000 उत्पादकों को राहत देने के उद्देश्य से 9 अप्रैल से दूध खरीद दरों में 1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं दूसरी ओर ईधन की दरों में वृद्धि व पैकिंग सामग्री महंगा होने के कारण आंचल दूध व दुग्ध उत्पादों में दो रुपए महंगा किया गया है।
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : राज्य में 1100 से ऊपर नए मरीज, पांच की मौत
अब बाजार में आंचल का फुल क्रीम दूध 58 रुपए, स्टैंडर्ड दूध 47 रुपए, टोण्ड दूध 46 रुपए व घी 500 रुपए प्रतिलीटर मिलेगा। इसके साथ ही आंचल के अन्य दुग्ध पदार्थों के दामों में भी वृद्धि की गई है। हालांकि दुग्ध पदार्थों के दामों में वृद्धि होने से उपभोक्ताओं को झटका लगना तय है।
ज्योलीकोट के दिव्यांग युवक ने ड्रीम—11 में जीते ढाई लाख रुपये
हालांकि संस्था ने बयान जारी करते हुए अपने उपभोक्ताओं से अपील की है कि, संस्था ने अपने उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता के दूध एवं दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है तथा उपभोक्ताओं से विनम्र अनुरोध किया है कि जिस प्रकार आप लोगों द्वारा इस संस्था को हमेशा सहयोग किया गया उसी प्रकार भविष्य में भी सहयोग करेंगे।
देखें दुग्ध उत्पादों की लिस्ट