सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन—2022 के मद्देनजर बुधवार को जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन कर लिया गया है। पहली जनवरी, 2022 के अनुसार इस बार जिले में मतदाताओं की संख्या 5,38,826 है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में जनपद में मतदाताओं की संख्या में 13 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। (आगे पढ़ें)
जिला निर्वाचन अधिकारी वन्दना सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में विधानसभावार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब निर्वाचक नामावलियों की प्रतियां उप जिलाधिकारियों/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं तहसीलदारों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में मतदाताओं तथा जनता के अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेंगी। इसके अतिरिक्त समस्त बीएलओ व जिला निर्वाचन कार्यालय अल्मोड़ा में समस्त निर्वाचक नामावलियां अवलोकनार्थ उपलब्ध रहेंगी।
इस बार बढ़े मतदाता (आगे पढ़ें)
नामावलियों के अन्तिम प्रकाशन के उपरान्त 01 जनवरी 2022 के अनुसार जनपद में कुल 5,38,826 मतदाता हैं। इनमें पुरूष मतदाता 2,76,063 एवं महिला मतदाता 2,62,762 हैं। इस बार मतदाताओं की संख्या में पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में अच्छा इजाफा हुआ है। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 13,393 मतदाता बढ़े हैं। इस बढ़ी संख्या में 8,747 पुरूष व 4,646 महिला मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं की संख्या में बढ़ोत्तरी की वजह कुछ नये बालिग हुए मतदाताओं का जुड़ना और कुछ कोरोनाकाल में अपने गांव लौटे प्रवासियों का जुड़ना माना जा रहा है। मालूम हो कि विधानसभा निर्वाचन 2017 में जनपद में कुल 525432 मतदाता थे। जिनमें पुरूष मतदाता 267316 एवं महिला मतदाता 258116 थे।