HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: फिजिकल एवं डिजिटल माध्यमों से समावेश से अध्यापन

अल्मोड़ा: फिजिकल एवं डिजिटल माध्यमों से समावेश से अध्यापन

✍️ पीएमश्री राइंका हवालबाग में फिजिटल सेशन कार्यक्रम आयोजित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज अगस्त्य इंटरनेशनल फाउंडेशन और यू कॉस्ट के सहयोग से लैब ऑन व्हील्स कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में फिजिटल सेशन कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें फिजिकल व डिजिटल माध्यमों के समावेश से अध्यापन के तरीके समझाए।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य फिजिकल व डिजिटल माध्यमों को मिलाकर बच्चों को उनके पाठ्यक्रम का अध्यापन करवाना है। उन्होंने बताया कि बच्चे टेबलेट के माध्यम से विज्ञान को रुचिपूर्ण तरीक़े से सीख रहे हैं और उनके कॉन्सेप्ट भी क्लियर हो रहे हैं। कार्यक्रम से नई शिक्षा नीति की अवधारणा को भी मूर्त रूप दिया जा रहा है। इग्निटर योगेश सिंह बिष्ट, आंचल गोस्वामी व मनोज सिंह नेगी ने अटल टिंकरिंग लैब व विभिन्न कक्षाओं में जाकर नये—नये मॉडल्स की सहायता से विज्ञान को रुचिपूर्ण तरीक़े से समझाया। इस अवसर पर संजय पांडे, टीडी भट्ट, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड्वाल, भावना वर्मा, सुनीता बोरा व नवीन वर्मा उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub