HomeBreaking Newsउत्तराखंड निवासी सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ हादसा, अस्पताल में भर्ती

उत्तराखंड निवासी सिंगर जुबिन नौटियाल के साथ हादसा, अस्पताल में भर्ती

मुंबई| पॉपुलर सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) सीढ़ियों से गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ। उन्हें मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में सिंगर की कोहनी और रिब्स में फ्रैक्चर आया है। हालांकि बिल्डिंग की सीढ़ियों से उतरते वक्त गिरने से उनके सिर में भी चोट आई है। जानकारी के मुताबिक हादसे में घायल होने के बाद जुबिन के दायीं बांह का ऑपरेशन किया जाएगा। डॉक्टरों ने उन्हें दायीं बांह का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी है।

बता दें कि जुबिन नौटियाल हाल के दिनों में ‘तू सामने आए’, ‘मानिके’, और ‘बना शराबी’ जैसे पॉपुलर ट्रेडिंग गानों के लिए सुर्खियों में हैं। जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के फेमस और यूथ के बीच सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं। उनके साथ हुए हादसे की खबर के बाद उनके फैंस भी निराश हो गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हाल ही में जुबिन का नया गाना ‘तू सामने आए’ रिलीज हुआ है। उन्हें गुरुवार को ही योहानी के साथ सॉन्ग रिलीज इवेंट में देखा गया था।

जुबिन नौटियाल के गाने फैंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। अपने गानों के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान कायम की है। लुट गए से लेकर हमनवा मेरे, रातां लंबिया तक जैसे जुबिन के कई गाने हैं, जो यूथ के बीच काफी पॉपुलर हैं। हाल ही में उन्होंने वायरल सॉन्ग ‘मानिके मागे हिते’ भी गाया, जिसे अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और नोरा फतेही पर फिल्माया गया है।

ढेरों हिट नंबर्स दे चुके जुबिन नौटियाल के साथ हुए इस हादसे ने उनके फैंस को निराश कर दिया है। जुबिन अपने गानों के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। जबरदस्त गानों और उनके क्यूट लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की भारी संख्या है। जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुआ था।

‘कुबूल है’ सीरियल देख लड़की ने रची अपनी ही हत्या की साजिश, पढ़ें पूरी खबर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments