अल्मोड़ा: मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर निगम अल्मोड़ा के चुनाव में मेयर पद के​ लिए कांग्रेस के उमीदवार भैरव गोस्वामी के चुनाव कार्यालय का आज विधिवत पूजा…

मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी भैरव गोस्वामी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर निगम अल्मोड़ा के चुनाव में मेयर पद के​ लिए कांग्रेस के उमीदवार भैरव गोस्वामी के चुनाव कार्यालय का आज विधिवत पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ हो गया। नगर में शिखर होटल के निकट का वरिष्ठ कांग्रेसी आनंद सिंह बगड्वाल, अम्बीराम व अख्तर हुसैन ने इस कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र भोज, अमर सिंह भाकुनी, नगर अध्यक्ष पूरन रौतेला, केवल सती, महिला जिला अध्य्क्ष राधा बिष्ट, निर्मल रावत, प्रीति बिष्ट, गोविन्द सिंह मेहरा, निज़ाम कुरैशी, रवि चौहान, हरीश बिष्ट, दीप सिंह डांगी, दीपा साह, अदनान हसन, तारा तिवारी, राधा टम्टा, दीपक नायक, विनोद वैष्वण, लता तिवारी, गीता मेहरा, निर्मल रावत, गोविन्द मेहरा, किशन लाल, निज़ाम कुरैसी, हरीश भट्ट, नारायण दत्त पाण्डेय, हरीश नाथ गोस्वामी, हरेंद्र सैली, विनोद बिष्ट, दानिश खान, महेश आर्य, अभिनव मेहरा, परितोष जोशी, शंकर उप्रेती, डीके कांडपाल, फहीम खान, महेंद्र सिंह, एनएस बगडवाल, पूरन अधिकारी आदि अनेक कांग्रेसजन शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *