सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य योजना अंतर्गत विधानसभा बागेश्वर के रुनीखेत-गांधीग्राम-अमतोड़ा मोटर मार्ग के डामरीकरण/निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ हो गया है। तीन किलोमीटर के इस मोटर मार्ग का निर्माण 192.30 लाख (एक करोड़ ब्यानब्बे लाख तीस हजार) की लागत से निर्माण का कार्य किया जाएगा, मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हो जाने से क्षेत्रवासियों को सुलभ व सुगम यातायात व्यवस्था का लाभ मिलेगा।
इस मौके पर दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी गावो तक यातायात सुविधा मुहैया कराने के लिये कृत संकल्प है। विधायक पार्वती दास ने कहा कि गांधीग्राम के नाम से स्वीकृत इस मोटर मार्ग में डामरीकरण से जहाँ ग्रामीणों को सुविधा होगी वही स्कूली बच्चों व वाहन स्वामियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान संजय परिहार, घनश्याम जोशी, पूर्व प्रमुख उमा बिष्ट, मंडल अध्यक्ष नंदन रावत, राजेन्द्र परिहार गिरीश परिहार, राजकुमार मेहता, ललित परिहार, योगेश रावत आदि समेत कई क्षेत्रवासी मौजूद थे।