Breaking NewsCovid-19National
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1229 नए मामले, 34 मौतें
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1229 नए मामले और 34 मौतें हुईं। अब तक कुल मामले की संख्या 21700 तक पहुंच गई है, जिसमें 16689 सक्रिय मामले, 4325 ठीक और 686 मौतें हो चुकी है।