ब्रेकिंग : जमीन के लालच में बेटे ने ही की थी माता-पिता सहित चार परिजनों की हत्या

छत्तीसगढ़। विधानसभा क्षेत्र पाटन के गांव खुड़मुड़ा में चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 88 दिनों बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया…

Uttarakhand: Angered by love affair, brother slits sister's throat

छत्तीसगढ़। विधानसभा क्षेत्र पाटन के गांव खुड़मुड़ा में चार लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने 88 दिनों बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पूरी घटना का मास्टर माइंड मृतक बालाराम का ही बेटा गंगाराम सोनकर निकला। जिसने 4 एकड़ जमीन के लालच में अपने परिजनों की हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 20 दिसंबर 2020 की रात में सुनियोजित योजना के तहत खुड़मुड़ा निवासी बालाराम सोनकर उसकी पत्नि दुलारी बाई, बहु कीर्तन, बेटे रोहित सोनकर की हत्या कर पोते दुर्गेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। एक ही परिवार के चार लोगों की खौफनाक हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया था।

इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने अलग अलग 14 टीमों का गठन किया था। साथ ही शक के आधार पर कई लोगों का ब्रेन मैपिंग वैज्ञानिक परीक्षण और सबूतों का फोरेंसिक लैब में परीक्षण कराया था। इसके आधार पर पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे। 88 दिनों बाद पुलिस ने इस हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि मृतक बालाराम के बेटे गंगाराम ने 4 एकड़ जमीन के लालच में एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में योगेश, नरेश और रोहित सोनकर को गिरफ्तार किया गया है।

एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या के मुद्दे को विपक्ष ने विधानसभा में जोर शोर से उठाया था और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया था। तीन महीने बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और आरोपियों को पकड़कर जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *