Almora News : जनपद में प्रथम चरण में 5 हजार 342 लोगों को लगेगा कोरोना का टीका, इन तारीखों में यहां लगेगी वैक्सीन, पढ़िये पूरी ख़बर

CNE REPORTER, ALMORA कोविड-19 संक्रमण को देश से समाप्त करने के लिए बहुप्रतिक्षित टीकाकरण अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशवासियों…

CNE REPORTER, ALMORA

कोविड-19 संक्रमण को देश से समाप्त करने के लिए बहुप्रतिक्षित टीकाकरण अभियान की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशवासियों को सम्बोधित करते हुए की। इस टीकाकरण अभियान की शुरूआत जनपद में बेस अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हवालबाग में की गयी। बेस अस्पताल में निश्चेतक डाॅ. सीएस मार्छाल को कोविशील्ड का पहला टीका लगाया गया। वहीं हवालबाग में एएनएम अनीता आर्या को पहली वैक्सीन लगी। इसके बाद दोनों स्थानों पर चिन्ह्ति स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिला। पहले दिन दोनांे स्थानों में 100-100 स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें बेस अस्पताल में 72 और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में 71 लोगों को टीका लगा। जनपद में प्रथम चरण के लिए 5342 स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण के लिए चिन्ह्ति किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी टीकाकरण अभियान नवनीत पाण्डे ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में सभी का सहयोग जरूरी है। टीकाकरण की सूचना एक दिन पूर्व एसएमएस से उपलब्ध करायी जा रही है साथ ही फोन से भी लाभार्थी को अवगत कराया जा रहा है। टीकाकरण सेन्टर में सम्बन्धित लाभार्थी का पंजीकरण, उसके बाद टीकाकरण और 30 मिनट तक पर्यवेक्षण कक्ष में रखा जा रहा है। इस दौरान उन्होनें दोनो केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया। साथ ही टीकाकरण मे लगे अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि टीकाकरण को लेकर मन में किसी भी तरह का भ्रम न रखें और इससे घबराएं नहीं। टीकाकरण के लिए धैर्यपूर्ण इंतजार करें। उन्होने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जनता से अनुरोध किया कि वे टीकाकरण के बाद भी मास्क पहनना, निर्धारित दूरी बनाए रखना तथा हाथों को बार-बार धोना न छोडें और समय समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. सविता हयांकी ने बताया कि माह जनवरी में टीकाकरण अभियान हेतु जनपद के विभिन्न चिकित्सालयों का प्रस्तावित टीकाकरण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। माह जनवरी में 2973 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को बेस चिकित्सालय में 67, हवालबाग में 100, 19 जनवरी को जिला चिकित्सालय में 100, हवालबाग में 100, गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में 100, 21 जनवरी को जिला चिकित्सालय में 35, हवालबाग में 97, गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में 96, ताकुला में 94, बिन्ता में 100, लमगड़ा में 100, 22 जनवरी को लमगड़ा में 52, जैंती में 100, सोमश्वर में 100, बाड़ेछीना में 100, धौलादेवी में 100, ताड़ीखेत में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को जैंती में 100, बाड़ेछीना में 52, सोमेश्वर में 74, धौलछीना में 100, पनुवानौला में 100, द्वाराहाट में 100, धौलादेवी में 100, 26 जनवरी को जैंती में 103, पनुवानौला में 62, धौलछीना में 41 गोविन्द सिंह मेहरा राजकीय चिकित्सालय में 100, पिलखोली में 100, दिनाॅंक 28 जनवरी को धौलादेवी में 100 ताड़ीखेत में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगायी जायेगी।


इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. योगेश पुरोहित, दीपांकर डेनियल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बेस एचसी गड़कोटी, जोनल मजिस्ट्रेट बेस चिकित्सालय वाईएस रावत, सैक्टर मजिस्ट्रेट राजीव नयन तिवारी, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान केएस खाती, खण्ड विकास अधिकारी पंकज काण्डपाल, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. अजीत तिवारी, चिकित्साधिकारी हवालबाग डाॅ. रंजन तिवारी सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *