बागेश्वर। कांडा क्षेत्र के नाग कन्याल पंचायत में एक बीडीसी मेंबर के भाई के घर आज तड़के चोरों ने धावा बोल दिया। चोर उनके भाई के घर से एक हजार रूपये की नगदी और एक बक्से में रखे लगभग पांच तोला सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। चोरों ने आज तड़के लगभग साढ़े पांच बजे चोरी की इस घटना को उस समय अंजाम दिया जब बीडीसी मेंबर दीप लाल कांडपाल की भाभी पशुओं का दूध निकालने के लिए घर के पिछले हिस्से में बनी गौशाला में गई थी।
मिल रही जानकारी के अनुसार नाग कन्याल पंचायत के ससोला गांव में बीडीसी सदस्य दीप लाल कांडपाल का मकान है। वे दो भाई हैं।
दोनों भाईयों की रसोई अलग है लेकिन खेतों का अभी बंटवारा नहीं हुआ है। उनके भाई का परिवार एक दो मंजिले मकान में रहता है। जिसका पिछला निचला हिस्सा पशुशाला के लिए उपयोग में लाया जाता है। जबकि अगला हिस्सा रहने के लिए है। इस हिस्से में बीडीसी सदस्य के बड़े भाई के 18 व 22 साल के दो बेटे रात को सोते हैं। जबकि ऊपरी कमरे में बीडीसी सदस्य के भाई व भाभी रहते हैं। दो दिन पहले ही पति के नौकरी पर सिकंदराबाद लौट जाने पर पत्नी नीमा देवी कमरे में अकेली ही सो रही थी। नीमा देवी के कमरे में तीन बक्से एक के ऊपर एक करके रखे गए हैं। इनमें से बीच वाले बक्से में उनके जेवरात रखे गए थे। बक्से में एक पर्स भी रखा गया था, जिसमें एक हजार रुपये की नगदी थी। दीप लाल कांडपाल को दी। उन्होंने भी कमरे में आकर देखा तो मामला चोरी का मानकर ग्रामीणों को इत्तला दी। साथ ही कांडा पुलिस थाने में फोन करके चोरी की जानकारी दी। इस बीच ग्रामीणों ने चोर की तलाश शुरू कर दी। कुछ ही देर में घर से लगभग तीन सौ मीटर की दूरी पर खेत में उन्हें बक्सा पड़ा मिला। जिसमें रखे कपड़े तो वहीं पड़े थे लेकिन जेवरात बक्से से गायब थे। साथ ही खाली पर्स भी वहीं पड़ा मिल गया। इस बीच कांडा थाने से पुलिस टीम के साथ उप निरीक्षक सुरभि राणा भी पहुंच गई और चोरों का सुराग लगाने का काम शुरू हुआ।