सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
भाजपा के मजखाली मंडल के कार्यालय में आज पर्यवेक्षकों ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन व चुनावी तैयारी के संबंध में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी की। पर्यवेक्षक के रूप में हयात सिंह मेहरा एवं गणेश ठाकुराई पहुंचे, जिन्होंने चुनावी विषय पर चर्चा करते हुए प्रत्याशी व चुनाव में जीत के संबंध में कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोली। इस बैठक में भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, महामंत्री महेश नयाल, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, देवेंद्र नयाल, प्रताप सिंह, विशन सिंह, भूपाल सिंह, प्रकाश भण्डारी, प्रमोद कुमार, गोविंद बिष्ट, चन्दन बिष्ट, कुन्दन गिरी, ललित मोहन, युवा भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र नेगी, नवीन कार्की, ललित दौसाद, गणेश मेहरा आदि विधानसभा के चारों मण्डलों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।