सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोरोनाकाल के चलते लगे कर्फ्यू में पुलिस लोगों की मदद भी कर रही है। ऐसे कई उदाहरण समय समय पर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मित्र पुलिस का उदाहरण बैजनाथ थाना पुलिस ने प्रस्तुत किया है। पुलिस ने बीमारों की दवा घर तक पहुंचाई, तो एक महिला को उसके घर तक पहुंचाकर मदद की।
सब्जीसेरा निवासी दिनेश चंदोला ने बैजनाथ के एसओ को कॉल करके बताया कि उसकी बीमार माता की दवा समाप्त हो गई है, लेकिन कर्फ्यू के चलते वह दवा नहीं ले पा रहे हैं। इस पर बैजनाथ थाना पुलिस ने उनसे दवा की पर्ची आनलाइन मांगी और दवा क्रय कर उसके घर तक पहुंचा दी। इसी प्रकार बैजनाथ तिराहे पर नितिन नाम के एक व्यक्ति के दो बीमार बच्चों के लिए दवा की जरुरत थी, लेकिन वहां कोई मेडिकल स्टोर खुला नहीं था।
BAGESHWER NEWS: पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल
तो पुलिस को इत्तला की। इस पर पुलिस ने तुरंत गरुड़ बाजार से दवा लाकर नितिन को थमा दी। गरुड़ से बारह किमी दूर गलई जाकर बैजनाथ पुलिस ने 85 वर्षीय एक बीमार व्यक्ति के घर जाकर उसे दवा उपलब्ध कराई। एक अन्य उदाहरण ये है कि एक महिला की दादी का निधन हो गया, लेकिन वाहन नहीं मिलने के कारण वह घर तक नहीं पहुंच पा रही थी। इस पर बैजनाथ पुलिस ने महिला को सकुशल ग्वाड़-पजेड़ा से उसके घर लखनी तक सरकारी वाहन से पहुंचाया। उक्त सभी लोगों ने बैजनाथ थाना पुलिस का आभार जताया।
अल्मोड़ा पहुंचे सीएम तीरथ सिंह रावत, बेस अस्पताल व टीकाकरण अभियान का किया निरीक्षण
देखिये वीडियो : कोरोना महामारी की भेंट चढ़ा मासी का ऐतिहासिक सोमनाथ मेला, महज रस्म अदायगी
BAGESHWER NEWS: 18 बोतल अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
मित्र पुलिस: कर्फ्यू में बीमारों की दवा पहुंचाई घर, तो महिला को सकुशल पहुंचाया गांव
अल्मोड़ा में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में दर्ज की गई गिरावट, 25 नए केस, 6 की मौत