सीएनई संवाददाता अल्मोड़ा/हल्द्वानी
भैसियाछाना ब्लॉक के वृद्ध जागेश्वर के ग्राम थाला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तेहहत मंगलता—त्रिनैली मोटर मार्ग का निर्माण पूर्व सर्वे के अनुसार नही होने से आहत जहर खाने वाले पूर्व प्रधान महेश राम की हालत में सुधार आया है, लेकिन अभी भी वह चिकत्सीय देख—रेख में रखे गये हैं। आपको बता दें कि शनिवार को पूर्व प्रधान ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। यह देख तमाम ग्रामीण उन्हें अल्मोड़ा के जिला अस्पताल ले आये थे। यहां चिकित्सक उन्हें बचाने के अथक प्रयास में जुटे रहे। इसके बावजूद वह बुरी तरह दर्द से छटपटा रहे थे तथा उनकी हालत अत्यंत गम्भीर थी। यह देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए बेहतर उपचार हेतु रेफर कर दिया था। सुशीला तिवारी के चिकित्सकों के अनुसार जब उन्हें लाया गया तब वह अत्यंत गम्भीर हालत में थे और उनके बचने की सम्भावना बहुत कम थी, लेकिन अब उनकी हालत में कुछ सुधार है। ज्ञात रहे कि पूर्व प्रधान महेश राम पुत्र शंकर राम का कहना था कि सड़क का निर्माण पूर्व में पास नक्शे के अनुरूप नही हुआ है। इसको लेकर वह कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिल चुके थे। वहीं पीएमजेसीवाई के इंजीनियरों का कहना है कि तकनीकी कारणों से पूर्व प्रधान के घर से सड़क निर्माण सम्भव नही हो पा रहा है। इधर इस विषय में ग्रामीण भी दो धड़ों में बंटे हुए हैं। देखना यह है कि एक जन प्रतिनिधि ने क्षेत्र से सम्भवत: पहली बार सड़क निर्माण के सर्वे को लेकर अपनी जान तक देने की कोशिश की है। इस विषय में विभाग व प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : गम्भीर हालत में हल्द्वानी रेफर पूर्व प्रधान की हालत में सुधार, सड़क निर्माण के विवाद को लेकर गटख लिया था जहर
सीएनई संवाददाता अल्मोड़ा/हल्द्वानीभैसियाछाना ब्लॉक के वृद्ध जागेश्वर के ग्राम थाला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तेहहत मंगलता—त्रिनैली मोटर मार्ग का निर्माण पूर्व सर्वे के…