- शहीद स्मारक चनौदा में शहीदों को नमन, पुष्पांजलि अर्पित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
हमें आजादी विरासत में नहीं मिली है। अनेकों शहादतों के बाद आजादी का सपना साकार हुआ। आजादी के संघर्ष में बौरारों घाटी के रणबांकुरों का भी अतुलनीय योगदान रहा है। यह बात आज महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्या ने शहीद स्मारक चनौदा में शहीदों को पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कही। उन्होंने वीर शहीदों का याद करते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर मंत्री ने शहीद स्मारक पर गेट बनाने की घोषणा की और यह भी कहा कि विधानसभा सोमेश्वर की समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से हल किया जाएगा। कार्यक्रम में भाजपा मण्डल अध्यक्ष खड़क सिंह, जिला पंचायत सदस्य गीता जोशी, उप जिलाधिकारी सोमेश्वर गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार खुशबू आर्या, भुवन जोशी सहित क्षेत्रीय जनता एवं विभिन्न विद्यालयों के बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन बालम ंिसह ने किया।