HomeUttarakhandAlmoraALMORA NEWS: मतदान का महत्व समझाया और डीएम ने दिलाई शपथ

ALMORA NEWS: मतदान का महत्व समझाया और डीएम ने दिलाई शपथ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में यहां जिला कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलायी तथा नये वोटरों को बैच लगाकर व वोटर कार्ड देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिवस भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है और बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरुरी है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 25 जनवरी को भारत के हर नागरिक को लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए शपथ लेनी चाहिए कि वे देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्ति पूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परम्परा को बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार वोट देने का अधिकार है। इसी अधिकार से हम मतदाता कहलाते है।
विकास भवन अल्मोड़ा में मुख्य विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप नवनीत पाण्डे ने समस्त अधिकारियों तथा विकास भवन के कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी। जनपद के समस्त विद्यालयांे, उच्च शिक्षण संस्थानों, तहसील कार्यालयों तथा अन्य सभी कार्यालयों में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। शिक्षण संस्थानों में निबन्ध, भाषण, पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन आनलाइन हुआ। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी शंकर राम आर्य, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप विनोद कुमार राठौर, निर्वाचन कार्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरज कुमार, प्रशासनिक अधिकारी धन राम, अहमद अम्बर, बृज मोहन बिष्ट, अरुण शर्मा, मोहन चन्द्र, प्रतिभा, गोविन्द सिंह अलमिया, गौरव बिष्ट के साथ-साथ जिलाधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub