बरेली। मण्डल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मण्डल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों/आश्रितों की पेंशनीय लाभ सम्बंधी शिकायतों के निपटारे के लिए “पेंशन अदालत” का आयोजन मंडल कार्यालय के सभागार में किया गया।
पेंशन अदालत में मंडल के कुल 29 पेंशन संबंधी परिवाद पंजीकृत हुए जिसमें पेंशनरों/आश्रितों को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई का अवसर प्रदान कर परिवादों का तत्काल निपटारा किया गया तथा 10 पेंशनरों/आश्रितों को संशोधित पी.पी.ओ दिए गए। पेंशन अदालत का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन ने किया।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक अमित गोयल, मंडल कार्मिक अधिकारी ए.के. श्रीवास्तव सहित नरमू, ओबीसी/एस.सी.-एस.टी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Jio का धमाका, सिर्फ 1 रुपये में लॉन्च किया 30 दिन की वैलिडिटी वाला पैक, मिलता है इतना डेटा
रेलवे ब्रेकिंग : सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा पुल भट्टा, सितारगंज रोड – यह है वैकल्पिक मार्ग