उत्तराखंड में कहर बरपाएगा मौसम, आठ जिलों में IMD का ‘रेड’ अलर्ट

Uttarakhand Weather Update| उत्तराखंड में आने वाले दो दिनों में मौसम कहर बरपा सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून द्वारा ताजा अपडेट जारी…

उत्तराखंड में कहर बरपाएगा मौसम, आठ जिलों में IMD का 'रेड' अलर्ट



Uttarakhand Weather Update| उत्तराखंड में आने वाले दो दिनों में मौसम कहर बरपा सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून द्वारा ताजा अपडेट जारी किया है।

आठ जिलों में IMD का ‘रेड’ अलर्ट

आईएमडी ने 10 जुलाई को उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि 11 और 12 जुलाई के लिए चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर जिलों में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा होगी।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी राज्य के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा, राज्य में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सभी राज्य अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी तीर्थयात्रियों को मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा पर आगे बढ़ना चाहिए।

आपदा प्रबंधन सचिव के अधिकारियों को निर्देश

वहीं आपदा प्रबंधन सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर गढ़वाल और कुमाऊं के आठ जिलों के अधिकारियों के लिए विशेष सावधानियां सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

संबंधित जिलाधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण रखने, किसी भी आपदा / दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान करने, आपदा प्रबन्धन आइआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय नोडल अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने को कहा गया है।

वहीं समस्त राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बने रहने, समस्त चौकी / थाने को भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहने, उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी / कर्मचारी को मोबाइल / फोन स्विच ऑफ नहीं करने, अधिकारीगणों को बरसाती, छाता, टार्च हैलमेट तथा कुछ आवश्यक उपकरण एवं सामग्री अपने वाहनों में रखने, उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल सुविधा की व्यवस्था करने, विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिये गये हैं।

पर्यटकों के आवागमन रोका

असामान्य मौसम, भारी वर्षा की चेतावनियों के दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन की अनुमति न देने, नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर करने, एनएच, पीडब्‍ल्‍यूडी, पीएमजीएसवाइ, एडीबी, बीआरओ, डब्‍ल्‍यूबी, सीपीडीडब्‍ल्‍यू आदि द्वारा किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करने, केन्द्रीय जल आयोग के लिंक http//ffs.india-water.gov.in से जलस्तर/ खतरे की स्थिति की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चत करने के निर्देश जारी किये गए हैं।

इन नंबरों दे आपदा की सूचना

समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना एसईओसी/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710335, 2664314, 2664315 2664316, फैक्स नं. 0135-2710334, 2664317 व टोल फ्री नं. 1070, 9058441404 एवं 8218867005 पर तत्काल देने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

उत्तराखंड (सुबह-सुबह) : खाई में गिरा मैक्स वाहन, छह लापता व पांच को बचाया गया

गंगाजल के फायदे | Benefits of Gangajal | Gangajal Ke FaydeClick Now
Whatsapp Group Join NowClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *