AlmoraCrimeUttarakhand
ALMORA NEWS: धौलादेवी में दुकान से 13,600 रुपये की अवैध मदिरा बरामद, आरोपी फरार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जनपद के थाना दन्या अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक इंदर सिंह ढैला ने गत रात्रि धौलादेवी स्थित दुकान की चेकिंग की। जिसमें राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र गोपाल निवासी गैराड़ की दुकान से 96 पव्वे देशी शराब, 28 पव्वे 8पीएम, 28 पव्वे मैकडोल, कुल 152 पव्वे शराब बरामद हुई। जो अवैध रूप से रखी गई थी। बरामद शराब की कीमत 13,600 रुपये बताई गई है। मामले का आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं। फिलहाल थाना दन्या में आरोपी के खिलाफ धारा- 60, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।