HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking: यहां पकड़ी गई 20 हजार की अवैध अंग्रेजी मदिरा

Almora Breaking: यहां पकड़ी गई 20 हजार की अवैध अंग्रेजी मदिरा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिले के लमगड़ा थानांतर्गत पुलिस ने 20 हजार रुपये की अंग्रेजी शराब पकड़ी। मामले में एक ​व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके खिलाफ लमगड़ा थाने में धारा—60, आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

गौरतलब है कि इस बीच पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन ओशीन जोशी के निर्देशन में पुलिस व एसओजी की टीम मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर लमगड़ा थाना अंतर्गत मोरनौला पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह सामंत अपनी टीम के साथ कस्बा शहरफाटक में चेकिंग की। वहीं अंग्रेजी शराब भट्टी के समपी हरीश चंद्र बजेठा पुत्र बची राम बजेठा, निवासी ग्राम क्वेटा, पोस्ट शहरफाटक, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 04 अवैध पेटियां बरामद हुई। जिनमें 48 बोतल 8 पीएम मार्का शराब थी। जिसकी कीमत 20 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस टीम में कांस्टेबिल प्रेम सिंह महरा, दीपक खनका व राजेश भट्ट शामिल रहे।

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments