रुड़की| उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) के एक प्रोफेसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उनका शव बंद फ्लैट में मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, आईआईटी रुड़की में कैमेस्ट्री डिपार्टमेंट में तैनात प्रोफेसर कैलाश चंद गुप्ता आईआईटी रुड़की परिसर स्थित हिलव्यू अपार्टमेंट में पांचवी मंजिल के बी-5 फ्लैट में रहते थे। सोमवार शाम करीब छह बजे पड़ोस में रहे एक अन्य प्रोफेसर ने आईआईटी रुड़की के सुरक्षा अधिकारी को बताया कि प्रोफेसर कैलाश चंद गुप्ता के फ्लैट से कुछ दिन से दुर्गंध आ रही है। अब यह दुर्गंध बहुत ज्यादा बढ़ गई है। प्रोफेसर कैलाश चंद गुप्ता चार-पांच दिन से दिखाई भी नहीं दिये। अनहोनी की आशंका को देखते हुए आईआईटी सुरक्षा अधिकारी ने मामले की जानकारी कोतवाली रुड़की पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
कमरे में कुर्सी पर मृत मिले प्रोफेसर
पुलिस की मौजूदगी में फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया। फ्लैट के भीतर बहुत ज्यादा दुर्गंध थी। अंदर कमरे में प्रोफेसर एक कुर्सी पर मृत पड़े थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने बताया कि प्रोफेसर अकेले ही रहते थे। वह अविवाहित थे। उनकी आयु करीब 63 वर्ष थी। वह मूलरूप से झांसी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए गए हैं। पिछले पांच-छह दिन से वह क्लास लेने भी नहीं गए थे। शव को देखकर लग रहा है कि वह चार-पांच दिन पुराना है।
मामले की जांच की जा रही
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आईआईटी मीडिया सेल का कहना है कि प्रेफेसर कैलाश चंद गुप्ता का शव उनके फ्लैट में मिला है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। साथ ही उनके स्वजनों को भी जानकारी दी।
मौसम विभाग के तत्कालिक बुलेटिन में नैनीताल समेत तीन जिलों में यलो अलर्ट