हल्द्वानी। विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आज पूरा दिन हम अपने पाठकों को दिखा रहे हैं उत्तराखंड के दमदार फोटोग्राफरों की कैमरों से उतारे गए नजारे और उम्मीद है कि हमार पाठक इस माध्यम से विश्व फोटोग्राफी दिवस को लुत्फ भी उठा रहे होंगे।
इसी क्रम का आठवा भाग हाजिर है। नैनीताल की कुमाऊं यूनिवर्सिटी में असिस्टैंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत आशीष बिष्ट के कैमरे से उतारे गए इन छाया चित्र। वन्य प्राणियों व प्रकृति को अपने कैमरे में कैद करने का आशीष के शौक ने उन्हें घुमंतू बना दिया है। अवकाश के दिनों में वे घर पर नहीं टिकते। उनके द्वारा उतारे गए चित्र आखों को शांति तो देते ही हैं, वन्य प्राणियों के संरक्षण की याद भी दिलाते हैं।