Bageshwar News: नियमों को ठेंगा दिखाया, तो खैर नहीं

—सघन चेकिंग जारी, 85 चालान कर वसूला अर्थदंड
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। एसपी अमित श्रीवास्त्व के निर्देशानुसार जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात व्यवस्था पर पैनी निगाह रखी जा रही है और नियमों को ठेंगा दिखाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में विशेष चैकिंग अभियान के दौरान थाना व चौकी प्रभारियों तथा यातायात पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नाबालिग वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, ओवर स्पीड/मोबाइल प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर पैनी निगाह रखी जा रही है और बिना हेलमेट, बिना कागजात, बिना डीएल व दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने एवं कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जा रही है। इस बीच 85 चालान कर 32,250 रुपये जुर्माना वसूला गया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।