— आरटीओ व पुलिस की संयुक्त टीमों का औचक चेकिंग अभियान
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यहां आरटीओ एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार रात्रि सड़कों पर औचक चेकिंग की। इस दौरान 15 लोगों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी गयी। जिले में आरटीओ व पुलिस की टीमों का औचक चेकिंग अभियान चल पड़ा है। जिससे अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं।
जनपद में परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन सड़क हादसों को रोकने के लिए नगर के प्रमुख मोटरमार्गों में अलग—अलग टीमें बनाकर औचक निरीक्षण अभियान शुरू किया है। परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल ने शासन के निर्देश देर रात्रि तक चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। इस दौरान ओवर स्पीड, शराब पीकर वाहन चलाने, बिना लाइसेंस वाहन चलाने आदि के 15 मामले पकड़े और इन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस दौरान कोतवाल जगदीश ढकरियाल सहित परिवहन व पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।