✍️ लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने से नहीं हटेंगे पीछे
✍️ विधायक मोहन सिंह महरा ने समीक्षा बैठक में दी यह चेतावनी
✍️ सड़कों के पूर्ण काम के लिए विधायकी के 03 साल पूरे होने तक का अल्टीमेटम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन सिंह महरा ने आज बुधवार को अपने कैंप कार्यालय चौघानपाटा में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बदहाल सड़कों के सुधारीकरण व नई सड़कों के निर्माण कार्य की प्रगति जानी और कई सड़कों का काम अभी तक शुरु नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को चेताया कि उनकी विधायकी कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे होने तक यदि उनकी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बदहाल सड़कों का सुधारीकरण व नई स्वीकृत सड़कों का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो विभाग के खिलाफ सीधे मोर्चा खोलेंगे और साथ ही लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।
उन्होंने छाजा—फटक्वालडुंगरा, मनीआगर—खोला, कुसैलबैंड—झालडुंगरा, वृद्धजागेश्वर—कोटेश्वर, चायखान—थुवासिमल, शहरफाटक—भाबू—बसगांव, पेटशाल—बमनस्वाल, तल्ला काफलीखान—टमक्यूड़ा, टकोली बैंड—बलमा—बड्यूरा, पोखरी बिनवाल—चायखान आदि समेत एक दर्जन सड़कों के सुधारीकरण व निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी ली, किंतु अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने उन्होंने नाराजगी जाहिर की। साथ ही सड़कों के सुधारकरण व नये निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरु करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने दन्या में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत स्वीकृत मिनी स्टेडियम के निर्माण के संबंध में हुई कार्यवाही की जानकारी भी ली। उन्हें बताया गया कि यह जमीन फारेस्ट के नाम है। जिसे स्थानांतरित करने की प्रक्रिया लंबित पड़ी है जबकि इसकी फाइल वन विभाग में काफी समय से लगी है। इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक ने डीएफओ को निेर्देश दिए कि इस भूमि को संबंधित विभाग को हस्तानांतरित करने के लिए शीघ्र कार्यवाही करें। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि यदि उनकी विधायकी के कार्यकाल के तीन साल पूरे होने तक उक्त कार्य पूर्ण नहीं हुए, तो कठोर कदम उठाए जाएंगे। बैठक में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आलोक जोशी, सहायक अभियंता हरीश जोशी, पीएस फर्त्याल, अवर अभियंता एसएस डंगवाल, ललित बिष्ट, तनूजा गैड़ा, किशोर भट्ट, डीएफओ श्री बहुखंडी मौजूद रहे।