ब्रेकिंग न्यूज: क्रेन थी नहीं तो ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से खाई से ऐसे निकाला ट्रक

नई दिल्ली। आपने खाई में गिरे भारी भरकम ट्रकों को क्रेनों के सहारे बाहर निकालने के नजारे तो ख्राूब देखे होंगे लेकिन क्या आप यकीन…




नई दिल्ली। आपने खाई में गिरे भारी भरकम ट्रकों को क्रेनों के सहारे बाहर निकालने के नजारे तो ख्राूब देखे होंगे लेकिन क्या आप यकीन करेंगे कि खाई में गिरे अदरक से लदे को गांव वालों ने रस्सियों और बांसों के सहारे बाहर निकाल लिया। आप यकीन करें न करें लेकिन यह सच है। नगालैंड में एक ट्रक खाई में गिर गया। गांव वालों ने साहस का परिचय देते हुए बगैर किसी मशीनरी के ट्रक बाहर निकालने का निर्णय लिया और फिर वही हुआ जो एकता में शक्ति वाली बाकी कहानियों में आप हमेशा से देखते आए हैं। फिर क्या था, रस्सियों की मदद से ट्रक को बाहर निकाल लिया गया। भाजपा प्रवक्ता म्होनसूमो किकोन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।
देखें वीडियो

यह वीडियो नगालैंड में किस जगह का है, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अदरक से लदा ट्रक एक एक्सीडेंट के बाद खाई में जा गिरा था, इस हादसे में ट्रक ड्राइवर व क्लीनर को मामूली चोटें आईं थी। ट्रक खाई में जा फंसा था। इलाके भर में कोई क्रेन नहीं थी कि ट्रक को उसकी मदद से बाहर निकाला जाता। क्रेन की मदद के बगैर उसे बाहर निकालना लगभग नामुमकिन लग रहा था। ऐसे में ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि ट्रक को रस्सियों व बांसों के सहारे बाहर निकाला जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *