सीएनई रिपोर्टर, कौसानी (बागेश्वर)
कौसानी में होटल एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाया गया। जिसमें बागेश्वर से आए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने होटलों में बासी भोजन नहीं परोसने की हिदायत दी। किसी के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती है। लोगों से भी सामान खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट देखने का सुझाव दिया।

एसोसिएशन के अध्यक्ष बबलू नेगी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने जांच के नाम पर होटल कारोबारियों का उत्पीड़न नहीं करने की मांग की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नकली सामग्री के खिलाफ विभाग लगातार अभियान चला रहा है। भूपेंद्र देव ने कहा कि नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर विपिन चंद्र उप्रेती, गजेंद्र महरा, सतीश जोशी, अनिल बिष्ट, नंदन किरमोलिया, पुष्कर राम, नीरज खत्री, हीरा राणा, पंकज महरा, भुवन पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।