बागेश्वर: सरयू में कूदी महिला की शिनाख्त, खर्कटम्टा गांव की निकली मृतका

✍️ बेटी के घर जा रही थी कि राह में ही नदी में कूद दे दी जान सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत गत रविवार…

सरयू में कूदी महिला की शिनाख्त, खर्कटम्टा गांव की निकली मृतका

✍️ बेटी के घर जा रही थी कि राह में ही नदी में कूद दे दी जान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस क्षेत्रांतर्गत गत रविवार को बिलौना पुल से सरयू नदी में कूदी महिला की शिनाख्त सावित्री देवी के रूप में हुई है। उसके बेटे राजेश कुमार तथा भतीजे नवीन कुमार ने उसकी शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि महिला रविवार को अपने घर से बेटी से मिलने के लिए निकली थी। उसकी बेटी बिलौना में रहती है, लेकिन वाहन से उतरने के बाद वह बेटी के घर न जाकर पुल की ओर बढ़ी। कुछ ही देर में उनसे पुल से सरयू में छलांग लगा दी। इस बात से मृतका की बेटी तथा बेटे अनभिज्ञ थे। देर रात तक जब वह अपनी बेटी के घर नहीं पहुंची, तब उसने मायके फोन किया। मायके वालों ने बताया कि वह सुबह 11 बजे बिलौना के लिए चली थी। इसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ी। खोजबीन करते हुए वे जिला अस्पताल पहुंचे। मोर्चरी में रखी लाश देखी और उसके बेटे और भतीजे ने महिला की शिनाख्त की। इस अनुसार मृतका का नाम सावित्री देवी पत्नी बालकृष्ण निवासी खर्कटम्टा देवलधार है, जिसकी उम्र 65 साल थी। पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतका के तीन लड़के तथा एक लड़की है। सरयू गोमती संगम पर महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर है। परिजनों का कहना है कि महिला के एक जवान बेटे मंटू के मौत के बाद वह अवसाद में चल रही थी। अनुमान है कि शायद इसी अवसाद के चलते उसने यह कदम उठाया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *