रामनगर के ढेला रोखड़ रपटे में बही कार हादसे में सभी मृतकों की पहचान

रामनगर। शुक्रवार सुबह रामनगर के ढेला रोखड़ रपटे पर बही अर्टिगा कार हादसे में सभी मृतकों की पहचान हो गई है। इस हादसे में एक महिला को बचा लिया गया था जबकि 6 महिलाओं व 3 पुरुषों के शव गाड़ी के अन्दर से गाड़ी के शीशे व दरवाजे आदि काटकर बाहर निकाले गए।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह 5:30 बजे को स्थानीय थाना पर एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी कि ढेला रोखड़ रपटे पर एक गाड़ी पानी के तेज बहाव में बह गयी है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी मय उनि. मनोज अधिकारी, कानि. तालिब हुसैन, कानि . संजय दोसाद, कानि. ललित आगरी, कानि. श्याम सिंह, कानि. दीवान सिंह मय फायर सर्विस के मौके पर पहुंचे तो एक अर्टिगा कार संख्या PB01C 6089 ढेला रोखड़ रपटे में अचानक पानी का तेज बहाब आ जाने के कारण बहकर रोड के नीचे रोखड़ में फंसी हुई थी। तत्काल ही राहत बचाब कार्य प्रारम्भ किये गये तथा एक 20 वर्षीय महिला नाजिया पत्नी शाने आलम निवासी कार्बेट कॉलोनी रामनगर हाल निवासी परिनगर, काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को जिन्दा बचाया गया तथा 6 महिलाओं व 3 पुरुषों के शव गाड़ी के अन्दर से गाड़ी के शीशे व दरवाजे आदि काटकर बाहर निकाले गए।
मृतकों की पहचान
1- पवन जैकब पुत्र सुरजीत जैकब निवासी भीमनगर सफावादी गेट झुगिया पटियाला पंजाब आधार नम्बर 227826322184
2- संगीता तमांग उर्फ माही पुत्री नारायण तमांग निवासी कल्लू मोहल्ला गढ़ी ईस्ट आफ कैलास नई दिल्ली आधार नम्बर 210950501348
3- कविता पत्नी भूपेन्द्र सिंह निवासी गुरु अंगदेव कॉलोनी राजपुरा पटियाला पंजाब आधार नम्बर 508556758724
4- पिंकी कुमारी उर्फ सकीना पत्नी देवेन्द्र साहनी निवासी फ्लेट नम्बर 502 बी आमैक्श फारेस्ट स्पा सैक्टर 93बी नोएडा उप्र. आधार नम्बर 468896635952
5- अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह निवासी चालान पट्टी भवानीगढ़ संगरुर पंजाब आधार नम्बर 377258007419 6- जानवी उर्फ सपना C/0 बलविन्दर सिंह निवासी इन्द्रपुरा पटियाल पंजाब आधार नम्बर 749141567085
7- हीना निवासी अमनमाला एन जी ओ रिसर्च फाउन्डेशन सुभाषबिहार भजनपुरा, दिल्ली, 8- आशिया पुत्री मौ. उमर निवासी कार्बेट कॉलोनी रामनगर
9- इकबाल निवासी पटियाला के रूप में हुई।
जांच पड़ताल में जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त सभी लोग कार्बेट स्माल टाउन होम स्टे एण्ड रेस्टोरेन्ट ढेला में रुके हुए थे तथा शुक्रवार प्रातः 5 बजे उक्त होम स्टे से चैक आउट कर निकले थे।
रामनगर में बड़ा हादसा : पर्यटकों की कार नदी में बही, 9 लोगों की मौत -एक युवती को बचाया गया