नई दिल्ली/अहमदाबाद। भारतीय तटरक्षक और गुजरात के आतंकवाद विरोधी दस्ते ने एक संयुक्त अभियान चलाकर अरब सागर में भारतीय समुद्री सीमा में पाकिस्तान की एक नौका को हिरासत में लिया है। इस नौका पर चालक दल के नौ सदस्य सवार है। नौका पर 280 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई है।
रक्षा प्रवक्ता ने एक ट्वीट कर बताया कि तटरक्षक बल ने पाकिस्तान की अल हज नाम की नौका को अरब सागर में भारतीय समुद्री सीमा में हिरासत में लिया है। इस नौका पर चालक दल के नौ सदस्य सवार हैं। जांच में नौका पर 280 करोड़ रुपये की हीरोइन पाई गई है ।
प्रवक्ता ने बताया कि इस नौका को हिरासत में लेने के बाद आगे की जांच के लिए जाखू लाया जा रहा है।
हल्द्वानी (खुशखबरी) : सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल में जल्द मिलेगी MRI की सुविधा
Latest : तो क्या सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर बॉलीवुड में करेंगी एंट्री! देखिए तस्वीरें