IAS हरिचंद्र सेमवाल की WhatsApp पर लगाई फर्जी डीपी, शिकायत दर्ज

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून

किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उत्तराखंड शासन के सचिव IAS हरिचंद्र सेमवाल की WhatsApp पर फोटो लगाने का एक सनसनीखेज मामला सामना आया है। अंदेशा है कि उनकी फोटो लगाकर कोई शातिर जालसाज किसी फर्जीवाड़े या साइबर अपराध को अंजाम दे सकता है। इस मामले स्वयं सेमवाल द्वारा साइबर थाने में शिकायत दर्ज की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को दी गई शिकायत में Hari Chand Semwal IAS ने कहा है कि मोबाइल नंबर 7076522681 की डी०पी० पर किसी व्यक्ति ने उनकी फोटो लगाई है व लोगों को संदेश प्रसारित कर रहा है। संभावना है कि यह व्यक्ति लोगों को ब्लैकमेल अथवा उनके पदनाम का दुरूपयोग कर सकता है। उन्होंने एसएसपी से अनुरोध किया है कि उपरोक्त प्रकरण में विधि सम्मत कार्यवाही करी जाये। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में आईएएस अधिकारी हरिचंद्र सेमवाल सचिव, सिंचाई/लघु सिंचाई के पद पर कार्यरत हैं।
