NationalUncategorizedUttarakhand

हम वो आखिरी पीढ़ी हैं, जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका….. IAS ने शेयर की पोस्ट

IAS ने मां के बारे में बताई ऐसी दिलचस्प बात, पढ़ते ही हर कोई हो जा रहा इमोशनल

IAS shared Emotional Post on Mother : मानव को ईश्वर ने मां के रूप में बहुत बड़ा उपहार दिया है। मां की बात निकलते ही हर शख्स के अंदर का नादान बच्चा जाग उठता है। लेकिन आज के स्मार्टफोन के दौर में कुछ लोग इस अनमोल धरोहर को संभाल नहीं पा रहें है। स्वार्थवश मां की गरिमा को भूल गए हैं।

सोशल मीडिया और स्मार्टफोन का दौर

अब सोशल मीडिया और स्मार्टफोन का दौर है। पहले के लोग जहां परिवार में एकसाथ बैठकर हंसी मजाक और बातें किया करते थे। वहीं अब सभी का परिवार एक ही कमरे में बैठकर भी किसी से बात नहीं करता, हर कोई अपने स्मार्टफोन में ही बिजी रहता है।

अमूमन, हर दूसरे घर में बड़े-बुजुर्ग स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उसका सही यूज कैसे होता है अच्छे से नहीं मालूम होता। घर के बड़े-बुजुर्ग फोन उठाना और कॉल लगाना सीख लेते हैं, लेकिन बाकी के फीचर्स से अनजान होते हैं।

आज के दौर में हम यह भी देखते हैं कि एक ही कमरे में बैठे कई लोग अपने स्मार्टफोन में बिजी होते हैं, जबकि जिन्हें स्मार्टफोन चलाना नहीं आता वह चुपचाप बैठे होते हैं। यहां तक कि माता-पिता के पास भी अब बच्चों के लिए टाइम नहीं क्योंकि वो खुद भी अपने मोबाइल को सारा वक्त देते हैं।

सोशल मीडिया पर कागज का पन्ना वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कागज का पन्ना वायरल हो रहा है, जिसे एक आईएएस अधिकारी ने पोस्ट किया है, जिसमे उन्होंने अपनी पीढ़ी की मां के बारे में लिखा है, जिसे न तो स्मार्टफोन चलाना आता है और न ही सेल्फी लेना, लेकिन उनकी मासूमियत के बारे में पढ़कर आप इमोशनल हो जाएंगे।

आईएएस अधिकारी द्वारा की गई पोस्ट – हम वो आखिरी पीढ़ी है-

IAS अर्पित वर्मा आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके चर्चा में रहने की वजह है ट्विटर पर शेयर की गई उनकी एक पोस्ट, जिसमें मां की मासूमियत के बारे में कुछ ऐसी शब्द लिखे हुए कि हैं पढ़ने वाले भी मोहित हो गए। अर्पित वर्मा ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा है,

‘हम वो आखिरी पीढ़ी है, जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका…..
-ना कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट है
-ना फोटो ना सेल्फी का शौक है,
-उन्हें ये भी नहीं पता कि स्मार्ट फोन का लॉक कैसे खुलता है,
-जिनको ना अपनी जन्मतिथि का पता है,
-उन्होंने बहुत कम सुविधाओं में अपना जीवन बिताया है, बिना किसी शिकायत के,
जी हां, हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिनके पास वो ऐसी मां है,,,,,
Love You Maa…….

आईएएस अधिकारी Arpit Verma का ट्वीट हुआ वायरल

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर पर आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा (IAS Arpit Verma) ने एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि मां के बारे में दिल छू लेने वाली लाइनें लिखी हुई हैं।

https://twitter.com/arpit_verma13/status/1526091664368218112

क्यों खास है ये पोस्ट

आज के समय में जब मांओं पर फोन में बिजी होने के आरोप लगते हैं ये सच है कि एक पीढ़ी पहले की महिलाएं कुछ ज्यादा ही भोली नजर आती हैं। ये वही महिलाएं हैं जिनके सामने पूरा परिवार अपने-अपने फोन में आंखें गढ़ाए बैठा रहता है और उसे स्मार्ट फोन के लॉक खोलने के लिए भी किसी की मदद चाहिए होती है। ऐसे में IAS की ये पोस्ट पढ़ते ही लोगों को अपनी-अपनी मां याद आ रही हैं।

उत्तराखंड : शिक्षा विभाग में शिक्षकों के बम्पर प्रमोशन, देखिए पूरी सूची….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती