हल्द्वानी। उत्तराखंड में कांग्रेस की हार के बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है, एक बार फिर हरीश रावत की पोस्ट ने खलबली मचा दी है। हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा कि,
#पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो और उस व्यक्ति द्वारा लगाये गये आरोप को एक अत्यधिक महत्वपूर्ण पद पर विद्यमान व्यक्ति व उसके सपोटर्स द्वारा प्रचारित-प्रसारित करवाया जा रहा हो, तो यह आरोप और भी गंभीर हो जाता है। यह आरोप मुझ पर लगाया गया है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि कांग्रेस पार्टी मेरे पर लगे इस आरोप के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करे।
होली बुराईयों के समन का एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और #HarishRawat रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए।
उत्तराखंड में टैक्स फ्री ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म
यूएस नगर : एसएसपी ने किए तीन निरीक्षक समेत 23 उप निरीक्षकों के तबादले