कानूनों के ‘दुरुपयोग’ से बढ़ी पुरुषों की आत्महत्या दर
‘एक समाज श्रेष्ठ समाज’ ने PM को भेजा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर, ‘एक समाज श्रेष्ठ समाज’ संस्था ने निर्दोष पुरुषों को झूठे मामलों से संरक्षण देने के लिए पुरुष आयोग और पुरुष कल्याण मंत्रालय के तत्काल गठन की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा है। यह ज्ञापन संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और सदस्य खुशी नागर के नेतृत्व में हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषित किया गया।

संस्था का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानूनों का दुरुपयोग कर कुछ लोग निर्दोष पुरुषों को दहेज, छेड़छाड़, मारपीट, और यौन शोषण जैसे झूठे मामलों में फंसा रहे हैं। संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और मार्गदर्शक मीना जोशी ने संयुक्त रूप से कहा कि साक्ष्य होने के बावजूद पुरुषों को अपराधी मान लिया जाता है, और फिर समझौते के नाम पर उनसे लाखों-करोड़ों रुपये की मोटी रकम वसूली जाती है।
झूठे मुकदमों से पुरुषों पर चौतरफा मार
ज्ञापन में बताया गया है कि जो पुरुष मांगी गई रकम नहीं दे पाते, उन्हें जेल भेज दिया जाता है, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है, समाज में घृणा पैदा होती है, और वे परिवार की जिम्मेदारियों से दूर हो जाते हैं। आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव के कारण पुरुषों में आत्महत्या की दर तेजी से बढ़ रही है। संस्था ने न्याय प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पुरुषों के संरक्षण के लिए पुरुष आयोग होता, तो आत्महत्या करने वाला पुरुष कानूनी लड़ाई सामाजिक तौर पर लड़ पाता।

संस्था की मुख्य माँगे
‘एक समाज श्रेष्ठ समाज’ ने भारत सरकार से तत्काल निम्नलिखित कदम उठाने की मांग की है:
- पुरुष आयोग एवं पुरुष कल्याण मंत्रालय का गठन।
- निर्दोष पुरुषों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति करना।
- पुरुष कल्याण के लिए अलग से बजट का प्रावधान और सरकारी योजनाएँ बनाना।
- महिलाओं के विशेष कानूनों का दुरुपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए नए कानून बनाना।
ज्ञापन देने वाले पदाधिकारी
ज्ञापन सौंपने के दौरान संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, मार्गदर्शक मीना जोशी, सुनीता तिवारी, शांति रावत, अलका टंडन, मनीष साहू, धरम पाल, आयुष नागर, पूजा जोशी, नमन तिवारी, धर्मेंद्र साहू, खुशी नागर, मुकेश साहू, मोनिका आर्या, एकता पाण्डेय, ममता खत्री, सुशील साहू, अरविन्द कुमार, राजेश साहू, महेश साहू, रोहतास प्रजापति, जानकी कश्यप, सूरज मिस्त्री, अमित कुमार, सुशील राय, रवि गुप्ता, दीपक कुमार, और सूरज कुम्हार, मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

