बागेश्वरः सैकड़ों लोगों ने उठाया बहुद्देश्यीय व चिकित्सा शिविर का लाभ

आज रामलीला मैदान कांडा में एक साल नई मिसाल के तहत रही चहल-पहल बागेश्वरः जिलांतर्गत कांडा रामलीला मैदान पर ’एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के…

आज रामलीला मैदान कांडा में एक साल नई मिसाल के तहत रही चहल-पहल



आज रामलीला मैदान कांडा में एक साल नई मिसाल के तहत रही चहल-पहल

बागेश्वरः जिलांतर्गत कांडा रामलीला मैदान पर ’एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के तहत आज बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। लाभार्थियों को चेक, पोषण, स्वच्छता किट, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के चेक वितरित किए गए।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड़ के चहुंमुखी विकास के लिए समर्पित भाव से जुटी है। उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने नई शिक्षा नीति को प्रभावकारी ढंग से लागू की। विद्यार्थियों की अभिरूचि के अनुरूप हर संभव सहायता प्रदान की है। राज्य में खेल और खिलाडियों के हित में प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति लागू की गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में निवेश के लिए पर्यटन, आयुष, वेलनेस, आईटी और सौर ऊर्जा सहित सर्विस सेक्टर पर विशेष फोकस किया गया है। वोकल फॉर लोकल पर आधारित एक जनपद दो उत्पाद योजना से स्थानीय लोगों को रोजगार दे रहा है।
शिविर में मिला लाभ

स्वास्थ्य शिविर में 79 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और चार दिव्यांगों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए जबकि 64 लोगों ने होम्योपैथिक इलाज व 80 लोगों ने आयुर्वेदिक उपचार लिया। श्रम विभाग ने 25, उरेडा ने 8, डेयरी ने 12, पशुपालन विभाग ने 14, उद्यान विभाग ने 25, पर्यटन विभाग ने 12, सहकारिता विभाग ने 24, खाद्यान्न विभाग ने 25, आपदा प्रबंधन महकमे ने 40, समाज कल्याण विभाग ने 45, अग्रणी बैंक ने 66, शिक्षा विभाग ने 50, जिला निर्वाचन व स्वीप ने 58, दीन दयाल कौशल योजना के तहत 40 लोगों को लाभान्वित किया गया जबकि 16 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए।
शिविर में प्रमुख उपस्थिति

विधायक प्रतिनिधि मनोज ओली, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, हीरा सिंह कर्मयाल, इंद्र सिंह फर्स्वाण, आनंद सिंह धपोला, भगवान भंडारी, जितेंद्र वर्मा, नंदा बल्लभ तिवारी, दरवान सिंह धपोला, हयात सिंह, सविता नगरकोटी, अरुण कुमार, विमला देवी, एसडीएम मोनिका आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *