उत्तराखंड : यहां इंसानियत हुई शर्मसार, कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव

सीएनई रिपोर्टर
यहां कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाने के साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।
दरअसल, इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली यह घटना काशीपुर के विजय नगर नई बस्ती में हुई है। यहां कूड़े के ढेर पर एक नवजात का शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। नवजात के शव को पहचान के लिए 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। कटोराताल चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी ने बताया कि जॉनी नाम के किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर कॉल की थी।
यह भी पढ़ें — लापता है मां, बेटे ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
जिसके बाद पुलिस विजयनगर नई बस्ती में कूड़े के ढेर के पास पहुंची। जहां से नवजात का शव बरामद हुआ। इस मामले में 315 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। पुलिस जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करेगी। इधर इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि जिस किसी ने भी इस नवजात की हत्या की है उसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए।